India VS West Indies 2nd Test 1st Innings Highlights: India All Out for 367. Team India lose 6 wickets and are all out for 367 runs in the 1st session on Day 3 of the 2nd Test. Lead Windies 311 by 56 runs.A 5-wkt haul for the Windies Skipper in the innings.
#IndiaVSWestIndies # 1stInningsHighlights #ViratKohli
भारतीय टीम 367 पर सिमटी, 56 रन की मिली लीड | भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। वेस्टइंडीज के 311 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 367 रन पर ढेर हो गई। भारत को 56 रन की बढ़त मिली।